धनबाद, जनवरी 24 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना के नगरीकला बस्ती स्थित आठ लेन मार्ग पर पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी का रिसाव होने लगा। इससे इस सड़क पर आवागमन करने वालों में दहशत है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। अधिवक्ता बबलू महतो ने बताया कि बीते वर्ष भी आठ लेन सड़क पर पानी का रिसाव हुआ था। साथ ही ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र में सड़क धंस गई थी। बता दें कि पाइपलाइन एलएंडटी विभाग की ओर से लगाया गया है। इससे नगर निगम द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है। इस रोड में किसी भी वक्त किसी बड़ी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई है। रोड से रिसने वाला पानी भानु महतो के नवनिर्मित घर में घुस रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...