धनबाद, मई 29 -- धनबाद गोल बिल्डिंग मोड़, मेमको मोड़, बिनोद बिहारी महतो चौक, तेतुलमारी चौक आठ लेन स्थित शराब दुकानों को हटा कर जीटी रोड के तर्ज पर 200 मीटर दूर कहीं अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग को लेकर धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा से स्थानीय ग्रामीणों ने ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंडस संस्था के अध्यक्ष गौतम मंडल एवं प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर स्थानांतरित करने की मांग की है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने मंत्री योगेन्द्र प्रसाद, मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखण्ड सरकार, धनबाद सांसद ढुलू महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, टुंडी विधायक मथुरा महतो, डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो, धनबाद उपायुक्त,...