धनबाद, मई 3 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को आठ लेन मार्ग की समस्याओं को लेकर तेतुलमारी शक्ति चौक के समीप प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने वाले विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की कि उक्त मार्ग व शक्ति चौक के समीप सीसीटीवी कैमरा, स्पीड ब्रेकर, पेयजल, रोड पास आदि की सुविधा उपलब्ध कराए। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे नरेश महतो ने कहा कि आठ दिन पूर्व शक्ति चौक के पास से अपराधियों ने दिन दहाड़े बीते सप्ताह बैंक ऑफ इंडिया की ग्राहक सेवा केंद्र से लुट की घटना को अंजाम दिया गया था। सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने के कारण अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है। कहा कि यहां पर पहले पेयजल का कनेक्शन भी लगाया गया था, जो दो साल से बंद पड़ा हुआ है। उक्त मार्ग में स्पीड ब्रेकर नहीं ...