धनबाद, दिसम्बर 17 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसुरिया ओपी के काड़ामाड़ा बस्ती के समीप आठ लेन मार्ग पर सोमवार की देर रात असंतुलित कार जेएच 10 बीके 1285 डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उक्त कार में तीन पुरुष व एक महिला सवार थे। जोरदार आवाज के साथ दुर्घटना होने पर सड़क किनारे रहने वाले स्थानीय लोग जग गए और चारों को धनबाद के एक निजी अस्पताल भेजा। सूचना पर ओपी पुलिस पहुंची और कार को जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सवार सभी घायल संभवतः ईस्ट बसुरिया कोल डंप कॉलोनी के निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...