कोडरमा, नवम्बर 19 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच का प्रीमियर लीग मैच के अब तक खेले गए आठ लीग मैचों में रोमांच, धमाकेदार बल्लेबाज़ी और शानदार गेंदबाज़ी का जबरदस्त संगम देखने को मिला। दोनों पूल-ए और बी-में टीमों ने फाइनल की दौड़ में बनाए रखने के लिए पूरा दमखम दिखाया। पूल ए का पहला मुकाबला जेडीएमएल स्मैशर्स और दुर्गा सेना के बीच खेला गया, जिसमें दुर्गा सेना के अक्षय वसंत ने 17 रन देकर दो विकेट और 9 गेंदों पर 29 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। दूसरे मैच में कासलीवाल नाइट राइडर्स ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए दमदार जीत दर्ज की। टीम के खिलाड़ी ऋषभ काला ने केवल 22 गेंदों पर 67 रन बनाए और साथ ही गेंदबाज़ी में 17 रन देकर दो विकेट लिए। बेहतरीन फील्डिंग के साथ उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरे रोमांचक मुकाबले में सैमसंग ...