पाकुड़, अप्रैल 9 -- पाकुड़िया। एसं पशु चिकित्सालय परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत मंगलवार को आठ लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर 40 सुकरों का वितरण किया गया। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने लाभुकों को योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए इसे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताकर इनका लालन पालन ठीक ढंग से करते हुए अपने आय में वृद्धि करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है और सिर्फ 10 प्रतिशत राशि उन्हें खुद लगानी पड़ रही है। जो सरकार की एक महत्वपूर्ण सोच का परिणाम है। अध्यक्ष ने लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस योजना का सही तरीके से उपयोग कर इसका लाभ उठाएं। क्योंकि सरकार का उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाना है। झामुमो नेता ने यह भी बताया कि सरकार ...