गोपालगंज, अगस्त 16 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि विभाग ने शनिवार से जिले में लगी खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वे शुरू कर दिया है। इस सर्वे के माध्यम से किसानों के खेतों में वास्तविक रूप से उगाई जा रही फसलों का विवरण और क्षेत्रफल का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। गुरुवार सर्वे के लिए जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार, एटीएम और बीटीएम को प्रशिक्षण दिया गया है। जिले के सभी 1321 गांवों के 8,16,841 भूखंडों में लगी फसलों का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए 334 कृषि कर्मियों की तैनाती की गई है। इस सर्वे से फसलों के आच्छादन और उत्पादन का सटीक आंकड़ा मिलेगा। जिससे उन फसलों के लिए बाजार की व्यवस्था की जा सकेगी। फसल क्षति की स्थिति में किसानों को बीमा का लाभ भी आसानी से मिलेगा। आपदा की स्थिति में मुआवजे के भुगतान में भी सहूल...