उरई, दिसम्बर 24 -- उरई। काफी समय से बदहाली का शिकार रेलवे स्टेशन के डीलक्स पे एंड यूज शौचालय की हालत अब सुधर जाएगी। रेलवे ने लगातार मिल रही शिकायतों और लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया और डीआरएम अनिरुद्ध कुमार और सीनियर डीसीएम अमन वर्मा ने पहल कर पे एंड यूज शौचालय का ठेका उठा दिया। इससे रोज उरई स्टेशन से विभिन्न जगहों को आने, वाले ढाई से तीन हजार यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। पीआरओ झांसी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि नीलामी प्रकि्रया से तीन साल के लिए ठेका 7 लाख 68 हजार 324 रुपये में उठाया गया है। प्रति साल दो लाख 56 हजार 108 रुपये कार्यदायी संस्था को देना पड़ेगा। संस्था को निर्देशित किया गया। --- डेढ़ साल पहले अमृत भारत से बना था शौचालय उरई। अमृत भारत में चयनित उरई स्टेशन पर डेढ़ साल पहले दस लाख से पे एंड यूज शौचालय बनवाया था। इसमें पुर...