कन्नौज, मई 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला बजरिया स्थित एक गेस्ट हाउस में आई बारात में एक टैक्सी ड्राइवर ने गाड़ी के अंदर से जेबरात भरा बैग पार कर दिया था। इस मामले की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बैग पार करने वाले को चिन्हित किया था। पुलिस ने उसे लक्षीराम नगला गांव के पास से मय चोरी के गहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बैग में लगभग 8 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात रखे थे। इटावा जनपद के उसराहार थाना अंतर्गत उदयीला गांव निवासी अजय अग्निहोत्री की बारात मंगलवार को नगर के मोहल्ला बजरिया स्थित चंद्रकांता पैलेस में आई थी। अजय के मामा की बेटी शैली के पास जेवरात से भरा बैग था। जिसमें सोने का हार, चार सोने की चूड़ी, सोने का बेंदा, अंगूठी, झाले, पा...