गोपालगंज, जून 23 -- आठ दिन बाद थाने में पीड़ित पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कर रही तहकीकात फुलवरिया,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के कोयला देवा टोला गांव में एक नवविवाहिता अपने पति और ससुरालवालों को धोखा देकर करीब आठ लाख रुपए की संपत्ति लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। घटना 15 जून की है। लेकिन, पति ने लगातार खोजबीन के बाद आठ दिन बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित पति मंटू कुमार रजक ने पत्नी चुलबुली देवी और मीरगंज थाने के कुसौंधी गांव निवासी युवक आदित्य कुमार कुशवाहा को आरोपित बनाया है। मंटू ने बताया कि वह पत्नी और बहन के साथ आधार सुधार के लिए कुसौंधी बाजार गया था। वहां पत्नी ने बहाना बनाकर दोनों को एक दुकान पर भेज दिया और मौके का फायदा उठाकर प्रेमी संग फरार हो गई। इधर, आदित्य कुमार के चाचा शिव...