शामली, मई 14 -- बाबरी क्षेत्र के थानाभवन विधानसभा के गांव बनतीखेड़ा मे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय कौशल विकास मंत्री चौधरी जयंत सिंह की निधि से गांव बनती खेड़ा में आठ लाँख क़ी लागत से ओपन जिम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। थाना भवन विधानसभा क्षेत्र के गांव बनती खेड़ा में ग्रामीणों व रालोद विधायक अशरफ अली के आग्रह पर चौधरी जयंत सिंह द्वारा करीब 8 लाख रूपये की धनराशि ओपन जिम के लिए स्वीकृत की गई थी, जिसके चलते गांव बनती खेड़ा में ग्राम सचिवालय के पास खाली पार्क में ओपन जिम का निर्माण कार्य मंगलवार को प्रारम्भ हो गया है।ओपन जिम में अलग-अलग तरह के व्यायाम करने की करीब 9 मशीने लगाई जाएगी। ओपन जिम के निर्माण से गांव में महिलाओं युवाओं व बच्चों को शरीर का अभ्यास करने का एक अच्छा स्थान मिलेगा।जिसमे सुबह शाम शारीरिक कसरत क़ी जा सक...