गोरखपुर, मई 7 -- गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले आठ कर्मचारियों को 'मैन ऑफ द मंथ घोषित किया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में स्टेशन मास्टर बभनान विवेक कुमार, तकनीशियन गोंडा आशीष कुमार, स्टेशन मास्टर विवेकानन्द, की मैन राजन कुमार यादव, ट्रैªक मेंटेनर मिथिलेश कुमार, तकनीशियन मदन कुमार, कांटावाला नीलेश कुमार और की मैन मो. भूरा शामिल हैं। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक डीके सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी और प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मेहरोत्रा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...