मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता सीबीएसई के आठ रिमाइंडर के बाद भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का फॉर्म समय पर नहीं जमा हो पाया है। ऐसे में अब इन विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरना पड़ेगा। साथ ही मामले में सीबीएसई ने जिले के स्कूलों से जवाब मांगा है। सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों की सूची (एलओसी) जमा करने के लिए फिर से पोर्टल खोल दिया है। ऐसे में जो विद्यार्थी प्रारंभिक पंजीकरण से चूक गए थे वे अब पंजीकरण कर सकते हैं। चालान के माध्यम से विलंब शुल्क के साथ आवेदन आठ अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे, जबकि अन्य भुगतान की विधियां के लिए 11 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस में सीबीएसई ने कहा ...