कानपुर, मई 18 -- कानपुर। कल्याणपुर प्रीमियर लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में स्पार्क कानपुर ने कल्याणपुर सुपर स्ट्राइकर को रोमांचक मुकाबले में आठ रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एफसीए ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में स्वरित वर्मा के 77 रन और हर्षित भल्ला के 31 रन की मदद से स्पार्क कानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। गेंदबाजी में कुबेर तिवारी को तीन सफलता मिली। जवाब में कल्याणपुर सुपर स्ट्राइकर की टीम निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 175 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अखण्ड त्रिपाठी ने 88 रन और आशुतोष सिंह ने 46 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत न दिला सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...