लखनऊ, अप्रैल 20 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाताद सुन्दरम् साहित्य संस्थान की ओर से सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के प्रेमचन्द सभागार में हुए समारोह की अध्यक्षता नरेन्द्र भूषण ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरला शर्मा की वाणी वन्दना ने हुई। समरोह में आईएएस डॉ. अखिलेश मिश्र को सुन्दरम् साहित्य शिरोमणि सम्मान, लखीमपुर के ज्ञान प्रकाश 'आकुल' को सुन्दरम् साहित्य गौरव सम्मान, रायबरेली के सौरभ शुक्ल को सुन्दरम् साहित्य गौरव सम्मान, डॉ. अचल सिंह यादव को सुन्दरम् चिकित्सा रत्न सम्मान, अशोक कुमार पाण्डेय 'अशोक' को देवकी कुशवाहा स्मृति सम्मान, सुनील कुमार बाजपेयी को डॉ. आशा रानी स्मृति सम्मान, राजीव 'वत्सल' को भगौता देवी त्रिपाठी स्मृति सम्मान, प्रो. हरि शंकर मिश्र को कमलेश कुमारी श्रीवास्तव स्मृति सम...