प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- सनातन एकता मिशन की ओर से गुरुवार को संगोष्ठी हुई। मेदांता अस्पताल लखनऊ के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि अक्तूबर माह स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। बदलती जीवनशैली में महिलाओं में स्तन कैंसर की समस्या बढ़ रही है। आठ में से एक महिला स्तन कैंसर से पीड़ित है। स्तन कैंसर का मुख्य कारण देर से शादी का होना, बच्चे पैदा न होना और स्तनपान न कराना है। उन्होंने बताया कि हर माह के दूसरे गुरुवार को कैंसर की ओपीडी सनातन एकता मिशन के रिसर्च सेंटर में चलेगी। स्वागत मिशन के अध्यक्ष अशोक पाठक ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...