अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या,संवाददाता। जिले के थानो में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मिल्कीपुर सर्किल के अंतर्गत आने वाले तीनों थानों में थाना समाधान दिवस आयोजित किया जाना था, लेकिन केवल थाना इनायत नगर में ही समाधान दिवस का आयोजन हो सका, जबकि थाना कुमारगंज व थाना खंडासा में सार्वजनिक अवकाश के चलते समाधान दिवस आयोजित नहीं किया गया। थाना इनायत नगर में आयोजित समाधान दिवस की शुरुआत सुबह करीब 10 बजे हुई, जहां थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान कुल आठ लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए, लेकिन एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका, जिससे फरियादियों में निराशा देखी गई। समाधान दिवस में आई शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस...