बक्सर, जुलाई 16 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर लापता किशोरी के साथ आरोपित को भी पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़ा गया आरोपित बगेन गोला के पासवान टोली निवासी बृजनंदन पासवान के पुत्र मैनेजर पासवान है। आरोपित के खिलाफ कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। जबकि पुलिस ने किशोरी का बयान कोर्ट में दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि पिछले अक्टूबर माह में आरोपी नंदन गांव से एक किशोरी को बहला-फुसलाकर साथ में लेकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो स्थानीय थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...