देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता जिले में आठ माह से टीबी मरीजों को पोषण भत्ता नहीं मिल रहा है। करीब 4 हजार टीबी मरीजों को हर महीने 1 हजार पोषण भत्ता मिलता था। लेकिन बजट के अभाव में मई माह से टीबी मरीजों को भत्ता नहीं मिल रहा है। दवा चलने तक 6 से 9 महीने तक मरीजों को पोषण भत्ता दिया जाताा था। जिससे पौष्टिक आहार का सेवन कर मरीज टीबी को मात दे सकें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जाता है। इसमें जिला मुख्यालय से लेकर सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की जाती है। इसमें टीबी की पुष्टि होने पर मरीज को 6 से 9 महीने तक मुफ्त टीबी की दवायें दी जाती है। टीबी की चपेट में आने पर मरीज शरीर से कमजोर हो जाते हैं, इससे वह कोई काम नहीं कर पाते हैं। आर्थिक रूप से क...