लातेहार, अक्टूबर 14 -- बेतला, प्रतिनिधि। कल्याण विभाग के तहत बेतला में कराया जा रहा बरहगोड़ी कब्रिस्तान का चहारदीवारी निर्माण पिछले आठ माह से अधर में लटका पड़ा है। इसबारे में योजना के अभिकर्ता तैय्यब अंसारी ने बताया कि योजना की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू भी किया गया था। पर किए कार्य के एवज में राशि का भुगतान अबतक नहीं किए जाने की वजह से आगे काम कराना मुश्किल है। नतीजतन निर्माण कार्य पिछले आठ माह से लंबित है। इसबारे में विभागीय अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की। पर संपर्क नहीं हो पाया। मालूम हो कि उक्त योजना का शिलान्यास गत फरवरी माह में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...