गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। जिले में अप्रैल से लेकर नवंबर तक 213 नए एड्स मरीजे मिले है। इसमें 16 की मौत हो चुकी है। जबकि मार्च तक 895 मरीज थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि अधिक से अधिक परीक्षण होने के कारण यह वृद्धि दिखाई दे रही है, क्योंकि यह अधिक मामलों का पता लगाने में मदद करता है। एचआईवी के प्रसार को रोकने के लिए उच्च जोखिम वाली आबादी के बीच अधिक परीक्षण और जागरूकता अभियान जैसे कई उपाय शुरू किए हैं। बच्चे भी संक्रमित स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पांच साल में 90 बच्चे एचआईवी संक्रमित मिले हैं। हालांकि 2023 से जून 2025 तक 30 एचआईवी संक्रमित महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया था। इनमें से 24 नवजात की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। छह नवजात की ...