कौशाम्बी, जुलाई 21 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी में पेयजल परियोजना का टेंडर लेने वाला ठेकेदार आठ माह में महज पाइप ही बिछाया। काम पूरा कराने का दबाव बढ़ा तो वह बगैर सबमर्सिबल पंप लगाए काम छोड़कर फरार हो गया। मामले की शिकायत वार्ड के सभासद प्रतिनिधि ने डीएम से की है। भरवारी के वार्ड 20 केशव नगर चमन्धा भटपुरवा गांव के लगभग 3000 हजार लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे। इसे देख वार्ड की सभासद मंजू देवी मौर्य ने पहल किया। उनकी पहल पर पेयजल संकट को देखते हुए कुल 17.5 लाख का सबमर्सिबल पंप लगाए जाने के लिए टेंडर आठ माह पहले पारित किया गया था। जिसका काम जीएस इंजीनियर वर्क्स कंपनी के प्रोपाइटर गुलाब को प्राप्त हुआ। लगभग 8 माह का समय बीत जाने के बाद भी ठेकेदार केवल पाइपलाइन बिछा सका। इसके बगैर वह अधूरा काम छोड़ कर फरार हो गया। स्...