गोपालगंज, जुलाई 26 -- बदमाशों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस है सख्त मुठभेड़ की घटना में एक अपराधी की हो चुकी है मौत गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले में अपराधियों पर लगाम कसने की दिशा में पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पिछले आठ माह में अपराधियों के साथ छह बार मुठभेड़ की घटना हो चुकी है। मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार की रात सारण जिले के दाउदपुर निवासी अजय नट के पैर में गोली लगी। पहली मुठभेड़ 18 अक्टूबर को हुई थी। जब पुलिस ने सीवान के अपराधी सुरेश सिंह को न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर दूसरे अपराधी को पकड़ने के क्रम में पुलिस की जीप को चार बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया था और साथी को छुड़ाने की कोशिश की थी। उस मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी थी। जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था। दूसरी मुठभेड़ नगर थाना क्ष...