कन्नौज, फरवरी 14 -- सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुसेपुर करन गांव में नशे में धुत एक युवक ने घर घुसकर महिला के साथ गालीगलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पीडि़त महिला ने सुनवाई न होने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। आखिरकार आठ माह बाद एडीजी कानपुर के निर्देश पर पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के हुसेपुर करन गांव निवासी दलित पूनम पत्नी सतीश चंद्र जाटव 27 जून को घर के अंदर बाथरूम में नहा रही थी। तभी गांव के सूरजपाल उर्फ अहीर पुत्र कनौजी लाल पाल मकान के अंदर घुस गया। आरोप है कि महिला ने विरोध करते हुए बाहर जाने को कहा तो युवक गालीगलौज करने लगा। गाली देने का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर जाति सूचक गालियां देते हुए भाग गया। पीडि़त महिला का आरोप है कि रिपोर्ट...