घाटशिला, मार्च 6 -- गालूडीह । महुलिया उच्च विद्यालय प्लस टु में मैट्रिक के बाद प्लस टू के छात्र छात्राओं में पढ़ाई को लेकर चिंता बढ़ गई है। आर्ट्स में 61 छात्र छात्राओं ने एडमिशन लिया है जबकि साइंस में मात्र 3 बच्चे ही नामांकन कराए हैं। आर्ट्स और साइंस के बच्चे एक ही कमरा में पढ़ाई करते हैं। आठ महीने बीत जाने के बाद भी बच्चों को आर्ट्स में 1 शिक्षक नवीन कुमार मुर्मू और सांइस में सप्ताह में 3 दिन पढ़ाने के लिए अनिल कुमार चौधरी को डिपुटेशन में दिया गया है।दो ही शिक्षक मिले हैं।जबकि आर्ट्स के कुल 9 विषय है और साइंस के 5 विषय है। इन विषयों को पढ़ाने के लिए उपयुक्त शिक्षक नहीं है उच्च विद्यालय के शिक्षकों के द्बारा तत्काल पढ़ाया जा रहा है। नियमानुसार इलेवन के छात्र छात्र-छात्राओं के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर होना चाहिए।इधर बच्चों सहित अभिभावकों ...