हरदोई, जून 22 -- हरदोई। मल्लावां पुलिस ने आठ महीने बाद चोरी का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। ग्राम मुचुवापुर मजरा बाबटमऊ निवासी सुरेश पाल के घर 26 सितंबर को अंदर रखी अलमारी में से नगदी दो लाख 20 हजार चोरी कर ली गई थी। इसमें अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। खुलासे में अपराध शाखा के निरीक्षक राम अवध चौहान व थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा की टीम लगी थी। पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त राजीव उर्फ राजू निवासी ग्राम मुचुवापुर थाना मल्लावां को चोरी की गई 2,20,000 रुपये नगदी सहित गांव से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...