देवघर, दिसम्बर 2 -- सारठ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव से आठ माह पूर्व गायब नाबालिग लड़की को सोमवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी युवक ने देवघर पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। बताते चलें कि गत 16 मार्च को थाना क्षेत्र के गांव से लगभग 16 वर्षीया नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। उसके बाद नाबालिग के पिता ने थाना क्षेत्र के लोधरा गांव निवासी संतोष राणा, पिता- साधु राणा द्वारा उनकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी थी। उसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के साथ सारठ थाना कांड संख्या- 33/2025 के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग को बरामद करने व आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुट गई। परंतु आरोपी युवक पुलिस की पकड़ से बचते हुए नाबालिग के साथ गायब रहा। इधर न्यायालय द...