अररिया, जुलाई 9 -- भरगामा, प्रभात किरण। प्रखंड अन्तर्गत गजवी साउथ गांव जाने पक्की सड़क इन दिनों वहां के ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। करीब पांच किलोमीटर लंबी सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि इस पथ होकर आवागमन करने मे लोगों को हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। हल्की सी बारिश होने पर सड़क के गड्ढों मे कीचड़ व पानी भर जाने के चलते रोजमर्रा के कामो के लिए लोग अब पगडंडी के सहारे आवागमन करते हैं। जबकि मुख्यमंत्री संपर्क सड़क योजना के तहत लाखों की लागत से विगत आठ माह पहले करीब चार किलोमीटर तलक निर्माण चीज स्वीकृति दी गई है। भरगामा प्रखंड स्थित दिनकर चौक से गजवी साउथ गांव जाने वाली करीब सात किमी लंबी सड़क में लगभग चार किमी सड़क का आठ माह पहले टेंडर हुआ है । लेकिन सड़क का निर्माण अब तक अधर लटका हुआ है। लिहाजा इस सड़क से लगभग 25 हजार से अधिक आबादी न...