रामपुर, जुलाई 22 -- मिलकखानम (रामपुर), संवाददाता। अजीमनगर थाना क्षेत्र में एक पिता ने क्रूरता की हद पार करते हुए अपने आठ माह के बेटे को उल्टा लटकाकर गांव की गलियों में घुमाया। पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में आए आरोपी ने मासूम को हवा में लहराते हुए कई बार पूरे गांव का चक्कर लगाया। जब पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिलकखानम थाना क्षेत्र शादीनगर हजीरा निवासी युवती सुमन का विवाह डेढ़ वर्ष पहले अजीमनगर के करनपुर निवासी संजू के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता था। कुछ दिन पूर्व आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। दोनों पक्षों में पंचायत के बाद पत्नी फिर से अपनी ससुराल आ गई थ...