हल्द्वानी, जुलाई 8 -- मंडी चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने चचेरे भाइयों पर कराया मुकदमा नशे में घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट करने का है आरोप हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। एक गर्भवती महिला ने अपने दो चचेरे भाईयों पर घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनपानी बरेली रोड निवासी एक गर्भवती महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 13 जून को वह घर पर थी। आरोप है कि इस दौरान पड़ोस में रहने वाले उसके ताऊजी के लड़के यानी चचेरे भाई कपिल रावत और मनोज रावत उसके घर में घुस कर अभद्रता करने लगे। इसका विरोध करने पर दोनों मारपीट पर उतारू हो गए। वहीं बीच बचाव में आई मां पर भी हाथ उठाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब उसके पिता यहां पहुंचे, तो दोनों ने उनके ऊपर बाइक...