गोरखपुर, फरवरी 24 -- गोरखपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आठ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराए जाने के उद्देश्य से सोमवार को जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों/नोडल अधिकारियों के बैठक की गई। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी सिद्धार्थ सिंह व विभिन्न बैंकों के अधिकारीगण/नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे। अपर जनपद न्यायाधीश /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित बैंक अधिकारियों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी बैंकों के अधिकारियों/नोडल अधिकारियों को राष्ट्रीय ...