चम्पावत, फरवरी 25 -- चम्पावत, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय अधिवेशन आठ मार्च को चम्पावत में होगा। यह निर्णय संगठन की मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। बैठक में नव निर्वाचित ब्लॉक पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। चम्पावत शिक्षा भवन सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। इसमें तदर्थ समिति और जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष ने विचार विमर्श किया। जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा ने सभी पदाधिकारियों को ब्लॉक में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी करने, शिक्षकों की समस्याओं का निदान करने और जिला कार्यकारिणी को लिखित में जानकारी देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से आठ मार्च को जिला स्तरीय अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया है। अधिवेशन में नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बताया कि अधिवेशन की सफलता के लिए अगले सप...