गाजीपुर, फरवरी 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद न्यायालय दसकक्षीय सभागार में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी। इसमें शक्ति सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, स्वप्न आनंद, अतुल सोनकर, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वाद का निपटारा करने को लेकर चर्चा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद व ग्राम न्यायालय जखनियां में आठ मार्च को होगा। पूर्णकालिक सचिव विजय कुमार ने बताया कि उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधी, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 एनआईएक्ट, स्टाम्प वाद, पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी के वाद, सुलह समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम ...