पलामू, मार्च 5 -- मेदिनीनगर। डालटनगंज के भूतपूर्व विधायक व वरिष्ठ अधिवक्ता रजवाडीह निवासी सच्चिदानंद त्रिपाठी की 38वीं पुण्यतिथि आठ मार्च पलामू अधिवक्ता संघ भवन में मनाई जाएगी। वरीय अधिवक्ता शशि भूषण दुबे ने बताया कि इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पलामू के पीडीजे नीरज कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे। जबकि कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास विशिष्ट अतिथि की भूमिका में होंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले के 12 अधिवक्ताओं को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया जाएगा। अधिवक्ता सच्चिदानंद 1962 से 1967 तक डालनगंज विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था। आठ मार्च 1987 को उनका निधन हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...