फरीदाबाद, मार्च 6 -- फरीदाबाद। जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को सभी ग्राम पंचायतों में मनाया जाएगा। इसे लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जहां जल एवं स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम के तहत वाश दौड़, महिला सभा, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वयं सहायता समूहों द्वारा मेले का आयोजन होगा। खंड स्तर पर महिला सरपंचों को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...