सासाराम, फरवरी 21 -- डेहरी, एक संवाददाता। अभिनव कला संगम इस वर्ष दिसंबर माह में अंतरराष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता कराएगी। जिसकी रुप रेखा अभी से ही तय की जाने लगी है। इसके अलावे 8 मार्च को डालमियानगर ड्रीम हाउस मे भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार की रात डालमियानगर स्थित ड्रीम हाउस में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि होली मिलन समारोह में कई नामचीन कालाकार होली गायन करेंगे।। समारोह मे कई अधिकारियों, प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं कि उपस्थिति रहेगी। इस वर्ष संस्था में नये सदस्यों के साथ संरक्षक को भी जोड़ा गया है। जिसमें पूर्व से रहे पदेन संरक्षक पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी के अलाव नगर परिषद कि मुख्य पार्षद शशि कुमारी को पदेन संरक्षक व संरक्षक मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय कुमार सिंहा, सर...