मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के समर्थन में शुक्रवार को जंक्शन के क्रू लॉबी के बाहर तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग भी की गयी। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन व ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्पल्लाईज यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदर्शन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड कपिल देव यादव ने की। झुन्नू कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे निजीकरण की तरफ बढ़ रही है, इसे हमें अविलंब रोकना होगा। पिनाकी नंदन ने कहा कि हमारे बुढ़ापे की लाठी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली हो। वहीं कॉमरेड बिरझन चौधरी ने कहा कि रेलवे में खाली व रिक्त पदों को अविलंब भरे। कपिल देव यादव ने कहा कि आए दिन रेस्ट व छुट्टी पर रोक लगा दी जाती है। ओवर ड्यूटी करायी जा रही है। यह संरक्...