मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार ने मंगलवार को खाद कालाबजारी रोकने के लिए बने टास्क फोर्स के कामों की समीक्षा की। इस दौरान टास्क फोर्स से जुड़े पदाधिकारियों ने इस साल अभी तक छापेमारी से लेकर अनियमितता पर हुई कार्रवाई का ब्योरा दिया। डीएओ ने बताया कि कृषि विभाग ने रासायनिक उर्वरकों की कालाबाजारी और लाइसेंसी दुकानों में अनियमितता को लेकर इस साल की शुरुआत से ही अभियान चला रखा है। आठ महीनों में 259 थोक एवं खुदरा दुकानों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर 35 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बताया कि कृषि निदेशालय के निर्देश मिलने के बाद दो विशेष टीमों का गठन जनवरी महीने में किया गया था। जबकि प्रखंड स्तर पर भी दुकानों पर नजर रखने के लिए टीमें बनाई गई हैं। विशेष टीम क...