मेरठ, अक्टूबर 26 -- शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट में रविवार को प्रशासन और आवास विकास परिषद की संयुक्त कार्रवाई ने अवैध निर्माण की नींव हिला दीं । कॉम्प्लेक्स को आठ महीनों में तैयार किया गया, वह महज़ आठ घंटों में मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 12 बजे तक चली। रविवार सुबह 3 घंटे की कार्यवाही ने 80 प्रतिशत काम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया । इस दौरान बुलडोज़र की गर्जना और मलबा हटाने की मशीनों की आवाज़ पूरे क्षेत्र में गूंजती रही। कॉम्प्लेक्स में कुल 21 दुकानें और एक फ्लैट मौजूद था। इनमें कई दुकानदार वर्षों से कारोबार कर रहे थे। कुछ ने हाल ही में लोन लेकर दुकानें तैयार की थीं। कार्रवाई की खबर लगते ही व्यापारी अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने किसी को भी नज़दीक जाने की अनुमति नही...