छपरा, अगस्त 25 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के पैक्स व पीडीएस दुकानदारों के मार्जिन मनी का भुगतान आठ महीने से नहीं हो रहा है। इससे पीडीएस दुकानदारों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में पीडीएस संघ के सचिव मुकेश भारती की अध्यक्षता में एक बैठक जलालपुर में सोमवार को हुई। बैठक के बाद सचिव मुकेश भारती व रेवाड़ी के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनवरी 2025 से ही मार्जिन मनी का भुगतान नहीं हो रहा है। एक माह का भुगतान भी आया तो आधा अधूरा आया। किसी डीलर को मिला तो किसी डीलर को नहीं मिला। इसके अलावा फरवरी 2024 के मार्जिन मनी का भी भुगतान नहीं हुआ है। बैठक में मौजूद सचिव मुकेश भारती, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी, मो.मुस्लिम, अनिल कुमार मिश्र, राजीव सिंह, विकास कुमार सिंह व अन्य ने मार्जिन मनी के भुगत...