पाकुड़, मई 16 -- हिरणपुर। एसं पिछले आठ महीने से मध्य विद्यालय हिरणपुर में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) का गठन नहीं हो सका है। गठन में देरी शिक्षा विभाग की सुस्ती का एक उदाहरण है।जबकि विद्यालय एसएमसी का कार्यकाल 13 अगस्त 2024 में ही खत्म हो गया था। इसके गठन को लेकर पिछले वर्ष 2024 के अक्टूबर माह में एक बार नहीं बल्कि तीन बार आम सभा की बैठकें हुई। परंतु तीनों ही बार एसएमसी का गठन नहीं हो सका। कभी पोषक क्षेत्र का विवाद तो कभी अभिभावकों की उपस्थिति की कमी बताकर गठन नहीं हुआ। जिस कारण पुराने ही एसएमसी सदस्यों से ही विद्यालय का काम लिया जा रहा है। जो नियम के विरुद्ध है। जबकि किसी भी विद्यालय में एसएमसी का गठन होना बेहद जरूरी है। एसएमसी की गठित सदस्यों द्वारा स्कूल के कामकाज की निगरानी करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि स्कूल सही ढंग से चल रह...