लातेहार, जून 20 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। चुंगरू पंचायत के चहल टोला में पिछले आठ महीने से जलमीनार खराब पड़ा है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। गुरुवार को ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को मांग पत्र सौंपा। इसमें जलमीनार जल्द ठीक कराने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि चहल टोला में बरियातू महुआ के पास सरकारी चापाकल में लगा जलमीनार पिछले आठ महीने से बंद है। पंचायत के मुखिया बालदेव परहिया से कई बार शिकायत की गई। इसके बाद सप्लायर ठेकेदार तौकीर अली खान को फोन किया गया। ठेकेदार ने मोटर खराब बताकर उसे निकाल लिया। कहा कि जल्द ठीक कर वापस लगाएगा। लेकिन महीनों बीत गए, मोटर अब तक नहीं लगाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार हर बार एक-दो दिन में मोटर लगाने का झूठा आश्वासन देता है। अब पानी की किल्लत इतनी बढ़ गई...