कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर। नगर निगम के जोन-तीन में बेगमपुरवा वार्ड 102 और बाबूपुरवा वार्ड 105 में पिछले आठ महीने से सफाई कर्मचारियों को कूड़ा गाड़ी नहीं दी जा रही है। इससे कूड़े का उठान समय से नहीं हो पा रहा है। इससे क्षेत्र में गंदगी फैल रही है। बेगमपुरवा के पार्षद अकील शानू ने बताया कि नगर आयुक्त को पत्र दिया है कि वार्ड में सफाई कर्मियों को चार-चार हाथ कूड़ा गाड़ी और दो सेट ट्रॉली दी जाए। वरना कूड़ा उठाने के लिए वह स्वयं ठेले से कूड़ा उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...