गोंडा, फरवरी 8 -- झंझरी, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के इमलिया गुरुदयाल ग्राम पंचायत स्थित मोहल्ला शिवनगर में नाली का गंदा पानी भरा हुआ हैं। कई बार इसकी शिकायत अफसरों से किया गया है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हैं। गांव के प्रमोद कुमार वर्मा,अभिमन्यु मौर्या का कहना है कि करीब आठ महीने से नाली का गंदा पानी भरा हुआ हैं। इसकी वजह से लोग भी परेशान हैं। राम कुमार त्रिपाठी, अनिल जायसवाल, रश्मि त्रिपाठी का कहना है कि मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ा हुआ हैं। इसकी वजह से विभिन्न संक्रामक बीमारी होने की आशंका बनी हुई हैं। बीडीओ सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया खाली जगह पर पानी भर जाता था लेकिन जिसकी जमीन थी उसने मिट्टी पटाई करा दिया गया है। नाली ऊंची बनी हुई हैं। इसकी वजह से अब पानी रास्ते में ही भरा हुआ है। पानी निकासी के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए हैं।...