हरदोई, दिसम्बर 6 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। खेतुई से पिहानी चुंगी तक करीब साढ़े दस किमी मार्ग चौड़ीकरण का काम अटका पड़ा है। जनप्रतिनिधियों की खींचतान में जनता परेशान है। 30 हजार लोग रोजाना जाम में फंसने को मजबूर हैं। सहालग के सीजन में समस्या और बढ़ गई है। 31 मार्च को वित्त कमेटी से स्वीकृति मिलने के बावजूद धनावंटन अब तक नहीं हुआ है। इससे बाजार व आबादी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो वित्त कमेटी से स्वीकृति हो चुकी है। करीब 71 करोड़ रुपये की धनराशि से मार्ग फोरलेन बनेगा। इससे शहर के चौराहों व आबादी क्षेत्र में जाम की दिक्कत दूर होगी। चर्चा है कि दो दिग्गज जनप्रतिनिधियों के मध्य श्रेय लेने को लेकर मची होड़ से बजट आवंटन...