गुमला, नवम्बर 17 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड की छिछवानी पंचायत के सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांव बाघलता पाठ में आठ महीने बाद आखिरकार बिजली बहाल हो गई। घने जंगल और पहाड़ी इलाके में बसे इस गांव में सोमवार की सुबह बिजली जलते ही ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और लोगों ने राहत की लंबी सांस ली। मार्च माह में ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ था। जिससे ग्रामीण लगातार गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे थे। गांव की आदिम जनजातीय आबादी के लिए बिजली न होना किसी बड़े संकट से कम नहीं था। मोबाइल चार्ज न होने के कारण ग्रामीणों का बाहर काम करने गए अपने परिवारजनों से संपर्क लगभग टूट गया था। लोग फोन चार्ज कराने के लिए कई किमी पैदल चलकर दूर-दराज ठिकानों पर जाने को मजबूर थे। ग्रामीण रामेश्वर मुंडा ने बताया कि गांव में अंधेरे के कारण रात में ...