जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता एमजीएम अस्पताल में आठ महीने बाद शनिवार को दवा खरीद का ऑर्डर दिया गया। उम्मीद है कुछ दिनों में एमजीएम के स्टोर में दवा की उपलब्धता हो जाएगी। अस्पताल में करीब 350 से अधिक दवाइयों में से 72 दवा ही उपलब्ध थीं। शेष मरीजों को बाहर से खरीदना होती थी। टेंडर निकालने और ऑर्डर देने की प्रक्रिया अप्रैल से ही चल रही थी, लेकिन अप्रैल से मामला लटका हुआ था। शुक्रवार को अस्पताल के नोडल पदाधिकारी और एनईपी निदेशक संतोष गर्ग ने उपायुक्त के आदेश को बताते हुए कहा था कि जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरी करें। अंतत: शनिवार को दवा खरीद के लिए सबसे कम कीमत पर मुहैया कराने वाली विभिन्न एल-वन कंपनियों का चयन कर उन्हें ऑर्डर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि दस दिन में दवाओं की खेप आने लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...