लखीसराय, दिसम्बर 2 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर स्थित रेफरल अस्पताल में सोमवार और गुरुवार को होने वाले नियमित बंध्याकरण शिविर के तहत सोमवार को कुल 8 महिलाओं का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। डॉ वंदना कश्यप की देखरेख में संपन्न हुए इन ऑपरेशनों के लिए मरीज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे थे। जांच में उपयुक्त पाए जाने के बाद सभी महिलाओं का सुरक्षित रूप से बंध्याकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ऑपरेशन उपरांत सभी महिलाओं को सरकार द्वारा निर्धारित सुविधाओं एवं सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही अस्पताल की ओर से ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए कंबल, गरम पानी एवं सुपाच्य भोजन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ----- पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू, लेकिन पहले दिन एक भी पुरुष आगे नहीं आया: अस्पता...