मैनपुरी, नवम्बर 12 -- शासन के निर्देश पर एक बार फिर सीओ सिटी संतोष कुमार के निर्देशन में शहर के धर्मस्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मस्जिदों पर लगाए गए आठ लाउडस्पीकर हटाए गए। इन लाउडस्पीकरों से अधिक आवाज आ रही थी। मंदिरों, गुरुद्वारों पर भी चेकिंग की गई। हिदायत दी गई है कि मानक के अनुरूप आवास देने वाले ही लाउडस्पीकर लगाए जाएं। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में शहर के विभिन्न स्थानों पर धर्मस्थलों पर लगाए गए लाउडस्पीकरों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्थित सात मस्जिदों पर लगाए गए साथ लाउडस्पीकर हटाए गए। तांगा स्टैंड के निकट स्थित मस्जिद पर लगा लाउडस्पीकर भी अधिक आवाज देने की शिकायत पर हटाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई कराई गई। सीओ सिटी ने बताया मंदिरों...