सिद्धार्थ, अक्टूबर 9 -- मिश्रौलिया। कठेला समय माता पुलिस ने बुधवर को बेवजह घूमने वाले आठ मनचलों को माफीनामा भरवा परिजनों को सौंप दिया। वहीं तीन वाहनों का तीन हजार रुपये का ई-चालान किया। साथ ही एक निजी स्कूल में छात्राओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही कठेला गर्वी गांव के सोनारी मोहल्ला में चौपाल लगाकर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताकर देश के सामने एक नई मिशाल बनाकर पेश करने को जागरूक किया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1076, 1098, 108, 102, 101, 1930, 14567 आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एसआई शिवशंकर शर्मा, नागेन्द्र प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, कांस्टेबल करिश्मा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...